इस आलेख में आपको क्या जानने को मिलेगा ?• दृश्यम 2 का रिव्यू• क्या दूसरे पार्ट में भी दर्शकों को मिलेगा पहले जैसा रोमांच?• कैसे बचाएगा इस बार विजय अपने परिवार को?• कैसी है दृश्यम-2 की कहानी? पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या होगा? निर्देशक-अभिषेक पाठककलाकार-अजय देवगन, तब्बू,अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, सौरव शुक्ला, रजत कपूर, नेहाजोशी, मृणाल आदिअवधि -2 घंटे 20 मिनटजॉर्नर-सस्पेंस-एक्शन-ड्रामारेटिंग-साढ़े तीन स्टार कहानी दोस्तों इस आर्टिकल में हम रिव्यु करेंगे फिल्म दृश्यम २, जैसे आप सब जानते है ये फिल्म सीक्वल है दृश्यम का जो एक सस्पेंस ड्रामा थी।दृश्यम २स्टार्ट होती है जहा दृश्यम ख़तम हुए थी ७ साल पाहिले। फिल्म में अजय देवगन (विजय सालगाओंकर ) अपनी पत्नी नंदिनी ( श्रेया शरण ) और उनकी दो बेटियों के साथ रहते है। जैसे के दृश्यम में दिखाया था कैसे तब्बू के बेटी की हत्या होती है। साथ साल बाद केस वपिस से ओपन होती हैजिसे इंवेस्टिगेटिंग अफसर तरुण एहलावत( अक्षय खन्ना ) चार्ज लेते है। अबतक विजय सालगाओंकर और फॅमिली ये टेंशन में जी रहे होते है की एकना एक उनका सच सामने आएग। साथ साल बाद वही होता है जिसका उन्हें दर था। एक गवाह की वजह से तब्बू के बेटे का कंकाल मिल जाता है।इस तरह से केस कोर्ट तक पोहचता है। क्या इस बार भी विजय सालगाओंकर बच जाते है या पकते जाते ये पूरा ड्रामा एक फिल्म के देखने को मिलता है। पटकथा : ये फिल्म मल्यालम फिल्म के रीमेक है जिसे लेखा है जीतू जोसफ ने जो की बहोत ही एंगेजिंग है। हिंदी फिल्म की कहानी एडाप्ट की है अमिन कियाल खान और अभिषेक पाठक जो इस फिल्म के डायरेक्टर भी है। इस फिल्म का स्क्रीन प्ले थोड़ा स्लो है पहले कुछ घंटे पर इंटरवल से पाहिले वापिस तेज होता है जो दर्शकोंको व्यस्त रखता है। पर इंटरवल के बाद भी फिल्म थोड़ी स्लो होती है पर आखिरी के २५ मिनट में एक ऐसा मोड़ आता है जिसेदेख कर लोग चौक जाते है ओर तलिये ओर सिट्टेया भी बजाते है। आखिरी के २५ मिनट दर्शक सोच में पड जाते है अब क्या होगा। फिल्म भले ही स्लो है पर दर्शकोंको कही भटकने नहीं देती जैसे दृश्यम में देखने को मिला था। लास्ट के २५ मिनट पाहिले हाफ में आपको जो डाउट ओर निराशा देती है